टालीवुड और हालीवुड पर बालीवुड की बढ़ती निर्भरता
आरती सक्सेना
जैसे-जैसे समय बदला फिल्म निर्माण में भी बदलाव आने लगा। हिंदी फिल्म निर्माता हालीवुड फिल्मों की कहानियों को दुहराने लगे, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि इनकी नकल करना इतना आसान नहीं है, तो उन्होंने दक्षिण की फिल्मों की तरफ रुख किया। इस समय दक्षिण की 25 फिल्में हिंदी फिल्मों का आधार हैं। ये फिल्में या तो हाल में रिलीज हुई हैं, या होने वाली हैं या निर्माण की शुरुआती अवस्था में हैं। क्या वजह है कि अब बालीवुड मौलिक कहानियों पर फिल्में बनाने के बजाय रीमेक फिल्मों पर आश्रित हो गया है। क्या अब हिंदी फिल्मों में मौलिककहानियों का अकाल पड़ गया है। एक निगाह…
बालीवुड हमेशा से ही हालीवुड से प्रेरित रहा है। आजकल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी चर्चा में है। यह फिल्म हालीवुड की फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक है। हाल में लाल सिंह चड्ढा की प्रेस कांन्फ्रेंस में आमिर खान ने बताया उनको इस फिल्म के अधिकार लेने में काफी साल लग गए। हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद नहीं किया गया है।
लाल सिंह चड्ढा की तरह कई और ऐसी फिल्में हैं जो हालीवुड की रीमेक हैं और जल्द आने वाली हैं। इनमें से एक फिल्म टाइगर श्राफ की है। इसका नाम रैंबो है। यह फिल्म हालीवुड फिल्म रैंबो से प्रेरित है। इसी तरह हालीवुड फिल्म द नाइट मैनेजर की हिंदी रीमेक में आदित्य राय कपूर दोहरी भूमिका में हैं। द इंटर्न के रीमेक में अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। जूलियस आईज के रीमेक में तापसी पन्नू नजर आएंगी। माडर्न लव के रीमेक में वामीका गब्बी नजर आएंगी।
बालीवुड दक्षिण की फिल्मों पर भी बहुत निर्भर है। हाल ही में दक्षिण की फिल्में केजीएफ 2, बाहुबली आरआरआर, पुष्पा जैसी सफल फिल्मों के बाद बालीवुड एक तरह से इसके सामने घुटने टेक चुका है। कैथी की रीमेक में अजय देवगन हैं। फिल्म का नाम होगा भोला। तेलुगु फिल्म अनुकूकुंडा की रीमेक संडे नाम से बनेगी। विक्रम वेदा की रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान होंगे। मास्टर की रीमेक में सलमान खान तो विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म डियर कामरेड की रीमेक में खुद विजय कोंडा हैं।
पुष्पा फेम अल्लावैकुंठ पुरमुलु में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। दक्षिण की थडम की कहानी में आदित्य राय कपूर दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म कोमाली की रीमेक में अर्जुन कपूर, रत्सासन की रीमेक में रणवीर सिंह होंगे। वैसे अक्षय कुमार इसमें काम करने के इच्छुक हैं। फिल्म अरुवि की रीमेक में फातिमा शेख, अपरिचित में रणवीर सिंह और हेलन की रीमेक में जान्ह्रवी कपूर हैं। फिल्म वीरम की रीमेक में सलमान खान नजर आएंगे। फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली है। तेलुगु फिल्म छत्रपति की रीमेक हिंदी में छत्रपति नाम से ही बन रही है। मिशन सिंड्रेला की रीमेक में अक्षय कुमार नजर आएंगे जो कि एक क्राइम थ्रिलर है।
दक्षिण की हिट फिल्म सनकी की रीमेक में वरुण धवन, शहजादा में कार्तिक आर्यन होंगे। ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक सेल्फी के नाम से बन रही है। इसमें अक्षय कुमार, इमरान हाशमी हैं। फिल्म जोसेफ की रीमेक जो सूर्या नाम से बन रही है, इसमें मुख्य भूमिका में सनी देओल होंगे। फिल्म ईजरा के रीमेक में इमरान हाशमी, हिट द फर्स्ट किस की रीमेक में सान्या मल्होत्रा व राजकुमार राव, डियर दीया के रीमेक में मिहिका अभिनय कर रहे हैं। क्रेक फिल्म के रीमेक में सोनू सूद मुख्य भूमिका में हैं। रक्षासन की रीमेक में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में होंगे।
फिल्म समीक्षक भावना शर्मा के अनुसार आजकल निर्माता सिर्फ अच्छी कहानी की तलाश में होते हैं। यही वजह है कि उनको जहां भी अच्छी कहानी मिलती है, उस पर फिल्म बनाने को तैयार हो जाते हैं। एक बात जरूर गलत है कि आजकल लोग अच्छी और वास्तविक कहानियों पर मेहनत नहीं करना चाहते बल्कि वे ऐसी फिल्मों के पीछे भागते हैं जो पहले से हिट है। अभिनेता हो या निर्देशक किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहते। यही वजह है दक्षिण की फिल्में हों या हालीवुड की फिल्में उनके रीमेक तुरंत बन जाते हैं।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के अनुसार दक्षिण की फिल्में भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हुई हैं। यही वजह है कि उनकी फिल्मों में सच्चाई नजर आती है। आजकल बालीवुड निर्माता मेहनत नहीं करना चाहते। अगर हम नए लोगों को मौका दें और अच्छी कहानियों पर मेहनत करें तो हम भी अच्छी फिल्में बना सकते हैं।और तब हमें अच्छी फिल्में बनाने के लिए दक्षिण या हालीवुड फिल्मों की तरफ ताकने की जरूरत नहीं होगी।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/cfSn4lI
No comments