Breaking News

हिट फिल्म से सबको फायदा होता है : तब्बू

अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि एक सफल फिल्म देने की भावना किसी जिम्मेदारी को पूरा करने के समान है। उन्होंने कहा कि अपने तीन दशक लंबे करियर में उन्होंने बाक्स आफिस पर नहीं बल्कि केवल अच्छे काम पर ध्यान दिया है। तब्बू की नई फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ इस साल की सफल फिल्मों में एक है और रिलीज के 10 दिनों के भीतर इसने 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।

तब्बू ने कहा, ‘फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। किसी हिट फिल्म से वाकई आपको काफी खुशी होती है। इसका मतलब है कि फिल्म को लेकर जिम्मेदारी का मेरा हिस्सा पूरा हो गया है। यह व्यक्तिगत स्तर पर बेहद सुकून देने वाला है। एक हिट फिल्म से सभी को फायदा होता है। इसलिए एक हिट प्रोजेक्ट कभी बेकार नहीं जाता। लोगों की धारणा बदल जाती है, यह कभी-कभी हमारे द्वारा चुने गए विकल्पों को भी प्रभावित करता है।’

माधुरी के साथ आइफा समारोह में शामिल होंगे मिठुन चक्रवर्ती और अर्जुन रामपाल

मिठुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा सहित कई अन्य बालीवुड कलाकार अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) के 22वें संस्करण में शिरकत करेंगे। दो साल बाद होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में फिल्म उद्योग की कुछ बड़ी हस्तियां न सिर्फ मेजबान के रूप में हिस्सा लेंगी, बल्कि मंच पर प्रस्तुति भी देंगी। इनमें अभिनेता सलमान खान, टाइगर श्राफ, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे, सारा अली खान व नोरा फतेही शामिल हैं।

यह पुरस्कार समारोह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के यास द्वीप पर दो जून से शुरू हो गया है। तमन्ना भाटिया, लारा दत्ता, बाबी देओल, नरगिस फाखरी, उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर जैसी फिल्मी हस्तियां भी इसमें हिस्सा लेंगी। तीन जून को होने वाले आइफा राक्स 2022 की मेजबानी फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता अपारशक्ति खुराना करेंगे। वहीं, चार जून को होने वाले मुख्य पुरस्कार समारोह की मेजबानी अभिनेता सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पाल करते नजर आएंगे।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/tyVC6gS

No comments