Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत लड़कियों से बात करने के लिए बेचने लगे थे मूंगफली, आगे हुआ था कुछ ऐसा

अपनी फिल्मों से लोगों को जिंदगी जीने का संदेश देने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत यह दुनिया छोड़े आज दो साल हो गए हैं। आज ही के दिन अभिनेता का शव उनके घर से बरामद किया गया था। बेहद ही कम उम्र में दुनिया को छोड़कर जाने वाले अभिनेता को टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से शोहरत हासिल हुई थी। एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में रहे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह लड़कियों से बात करने के लिए दोस्तों के साथ मूंगफली बेंचा करते थे।

दरअसल पटकथा लेखक-गीतकार निरंजन आयंकर के टॉक शो लुक हूज टॉकिमग बिद निरंजन के दौरान सुशांत ने मूगफली से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। एक्टर बताते हैं, कि मैं दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पहुंचा तो वहां कुछ कुछ होता है’ की तरह इस कॉलेज का कैंपस तो काफ़ी बड़ा था लेकिन टीना और अंजलि का नामोनिशान नहीं था। मतलब वहां एक भी लड़की नहीं थी। उस वक्त लड़कियां इंजीनियरिंग नहीं चुनती थीं। अब जैसा कि नियम था कि लड़के दूसरे कॉलेज की लड़कियां देखने जाते थे, तो मैं भी ठन के लड़कियां देखने पहुंच जाया करता था।

सुशांत आगे बताते हैं, वहां जा कर मूंगफली वाले की रेहड़ी खरीद कर खुद लड़कियों को मूंगफली बेच इम्प्रेस करने की कोशिश में लग जाता था। मुझे लड़कियों को पाने के लिए इतना डेडिकेटिड देखकर, मेरे दोस्तों ने कहा कि भाई मूंगफली बेच के कुछ नहीं होगा लड़कियों से मिलना है तो कोई डांस क्लास जॉइन कर ले। आजकल दिल्ली की सारी कूल लड़कियां डांस कर रही हैं।

दोस्तों के सुझाव पर मैंने श्यामक डावर की डांस क्लास जॉइन कर ली, और सभी बड़े सितारों और बड़े पुरुस्कार कार्यक्रमों में पीछे डांस किया। लेकिन मैंने मन ही मन सोच लिया था एक दिन मैं सबके सामने आउंगा। सुशांत ने यह भी बताया था कि श्यामक ने ही उन्हें अभिनेता बनने का आत्मविश्वास दिया था।

बता दें सुशांत ने अपने करियर की शुरूआत टीवी चैनल से की थी। इसके बाद साल 2013 में ‘काई पो छे’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘शुद्ध देसी रोमांस’,’पीके’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राब्ता’, ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिरैया’, ड्राइव और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी आखिरी मूवी ‘दिल बेचारा’ थी, जो उनकी मौत के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/u4DBVeY

No comments