Breaking News

यूपी, बिहार के सीएम को उद्धव ठाकरे से सीखना चाहिए- दंगे पर बोले बॉलीवुड एक्टर तो लोगों ने दिए ऐसे जवाब

नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयान के बाद अब भारत के कई राज्यों में हिंसा जैसा माहौल है। कई जगहों पर तनाव है तो कई जगहों पर इंटरनेट सेवायें बंद कर कर दी गई हैं और धारा 144 लगा दी गई है। अब इस पूरे विवाद पर सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान अक्सर हर विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। ऐसे उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में हुए दंगों की तुलना महाराष्ट्र से की है।

कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि ‘यूपी, बिहार और झारखंड जैसे महाराष्ट्र में कोई दंगा नहीं है और कोई समस्या नहीं है और यह सुशासन का परिणाम है। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से सीख लेनी चाहिए।’ एक और ट्वीट करते हुए KRK ने लिखा कि ‘बीजेपी और एसपी ने अपने प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी चैनल पर धार्मिक बहस में हिस्सा लेने जाने से रोक दिया। आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक पत्र जारी कर सभी मौलानाओं को टीवी डिबेट में शामिल नहीं होने को कहा। दरअसल भारत में सभी टीवी चैनलों को बैन कर देना चाहिए।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इससे पहले महाराष्ट्र में क्या चल रहा था, कोई फिल्म शूट हो रही थी क्या?’ आमिर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यार तुम एक बताओ कि हर बात में बिहार को बीच में क्यों लाते हो?’ असलम हाजी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जहां-जहां बीजेपी सरकार में है. वहां-वहां ही दंगे क्यों हो रहे हैं?’ अनुपम राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह केआरके वाह! मतलब रांची, सोलापुर कहां है फिर? जो भी हुआ नमाज के बाद उसे पूरी दुनिया ने देखा है फिर भी आपमें उन पत्थरबाजों की आलोचना करने की हिम्मत नहीं है।

मयंक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुजरात में भी नहीं हुआ लेकिन आप उसको नहीं बोलेंगे। क्योंकि वहां तो बीजेपी है ना और मुझे पता है कि आपको बीजेपी से नफ़रत है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इसको गुड गवर्नेंस नहीं बल्कि बैड पॉलिटिक्स बोलते हैं जो तुम्हारे समझ नहीं आने वाली।’ विकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दूसरे राज्य के मुसलमानों को महाराष्ट्र से सीख लेनी चाहिए।’

बता दें कि 10 जून, शुक्रवार को दोपहर बाद कई राज्यों में पत्थरबाजी हुई, आगजनी और मारपीट हुई। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन के नाम पर जमकर पथराव हुआ। यूपी में पत्थरबाजी करने वालों की पहचान की जा रही और लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। इसी पर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है और यूपी, बिहार के सीएम को महाराष्ट्र के सीएम से सीख लेने की की बात कही है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/u2KajQg

No comments