क्या भारत इस्लामिक देश बनने की तरफ बढ़ रहा है?- दंगे पर सरकार की चुप्पी पर भड़के फिल्ममेकर, मिले ऐसे जवाब
नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के विवादित बयान के बाद से ही देश में माहौल गर्म है। लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है। वहीं देश के शीर्ष नेता इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। एक तरफ जहां लोग प्रधानमंत्री मोदी से देश को संबोधित करने की मांग कर रहे हैं तो अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या भारत इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ इंडिया की तरफ बढ़ रहा है?
अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि ’10 जून को दुश्मनों द्वारा जिस तरह की खतरनाक स्थिति पैदा की गई, उस पर भारत सरकार के किसी एक नेता ने कड़ी निंदा तक नहीं की है। यहां सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है तो क्या भारत, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ इंडिया की तरफ बढ़ रहा है।” सोशल मीडिया पर लोग अशोक पंडित के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब यह स्पष्ट है और हम सभी को यह समझना होगा कि केवल एकता ही आपके देश और आपके धर्म को बचा सकती है। कोई भी राजनीतिक दल नहीं है जो हिंदुओं के लिए लड़ सके।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इतनी बड़ी हिंसा के बाद भी देश के गृहमंत्री का बयान नहीं आना, अत्यंत शर्मनाक है। आखिर देश में शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी किसकी है?’ के के दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जरा ठण्ड रखो पंडित जी, तैश में आकर नहीं होता कुछ। सरकार जरूर कार्रवाई करेगी।’
ब्रिजेश पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस कश्मीर में नाकामयाब हुई थी, कही आप पूरे देश मे नाकामयाब ना हो जाना। राष्ट्रपति शासन और अगले 20 सालों तक कोई चुनाव नहीं।’ पियूष पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी सरकार को पता है कि ये सब होगा तभी हिंदू वोट का इस्तेमाल करेंगे। दूसरी बात ये भी है कि बीजेपी सरकार दुकानदार टाइप की सरकार है।’ दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ भाजपा वाले सोच रहे हैं कि हम कुछ नहीं बोलेंगे नहीं तो हमारा दिखावटी सेक्युलरिज्म खतरे में आ जायेगा।’
बता दें कि नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। इसके बाद लोगों ने माफ़ी की मांग की। हालांकि जब खाड़ी और इस्लामिक देशों ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया तो भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया, जबकि नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया। हालांकि इसके बाद भी इन दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार को कानपुर में और 10 मई को देश के कई राज्यों के कई जिलों में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा हुई थी। इसी पर नेताओं की चुप्पी पर अशोक पंडित ने ट्वीट किया है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/O1Tdzjw
No comments