बीजेपी ज्वाइन कर लो ना, ये रोज-रोज का क्या है; अक्षय कुमार ने CM योगी को दी जन्मदिन की बधाई तो ऐसे खिंचाई करने लगे लोग
फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार ने सीएम योगी से मुलाकात की थी और पूरे मंत्रिमंडल के लिए एक स्पेशल शो का आयोजन भी किया था। इसके बाद योगी सरकार ने सम्राट पृथ्वीराज को यूपी में टैक्स फ्री करने का फैसला किया। ५ जून को सीएम योगी अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं तो अक्षय कुमार ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें योगी आदित्यनाथ जी, आपकी लम्बी आयु और अच्छी सेहत के लिए शुभकामनायें।’ योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘आपकी शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक धन्यवाद अक्षय कुमार जी!’ सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राशिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘काहें इमेज खराब कर रहे हैं ? ज्वाइन करो बीजेपी इतना ही है तो।’ मनोज मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपने कितनी बार अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी? भाजपा में शामिल हो जाओ तो बेहतर होगा।’
नवनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर पॉलिटिक्स और पॉलिटिशियन से दूर रहो, इससे नेचर ऑडियंस दूर हो जाती है।’ मोहम्मद उस्मान ने लिखा कि ‘इससे पहले योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई कब दिया था।एक यूजर ने लिखा कि ‘ये हरकतें ले डूबेंगी अक्षय कुमार आपको, ये राजनेता का सहारा लेना पड़े फिल्म हिट करने के लिए, इतने भी बुरे दिन नहीं आए हैं आपके।’
सुधाकर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म टैक्स फ्री की जा रही हैं और मंहगाई आसमान पर? गरीब मध्यम वर्ग की जरूरत की सामग्री को टैक्स फ्री क्यों नहीं करती सरकार?’ वारिश सिद्दकी ने लिखा कि ‘ऐसा क्यों मुझे महसूस हो रहा है कि अक्षय कुमार जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं, क्योंकि 2 साल बाद लोकसभा चुनाव है।’
बता दें कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को देखने के लिए दिल्ली में भी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेंत कई मंत्री और कई पत्रकार शामिल हुए थे। मोहन भागवत ने फिल्म की तारीफ की थी जबकि कुछ लोग इस फिल्म में दिखाए गए इतिहास को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/g1GhoHp
No comments