Breaking News

अगर जवान से पहले रिलीज होती टाइगर-3 तो बॉक्स ऑफिस पर हो सकता था फायदा, शाहरुख की वजह से हिट नहीं दे पाए सलमान

साल 2023 की हिट फिल्मों की बात करें तो पठान, जवान, गलर-2, एनिमल जैसी फिल्में याद आती हैं. सलमान भाई की टाइगर-3 भी चली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो तूफान नहीं ला पाई जो पिछली रिलीज फिल्मों ने उठाया था. ये बात यूं ही नहीं आई बल्कि फिल्म मेकर और एक्सपर्ट संजय गुप्ता ने इस पर बात की है. संजय का पॉइंट ऑफ व्यू सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि वो वाकई सही बात कर रहे हैं. संजय गुप्ता ने लिखा, मुझे ऐसा लगता है कि अगर टाइगर-3 शाहरुख खान की जवान से पहले रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर सीन अलग हो सकता था. एटली ने अपने हर सीन के साथ एक बेंचमार्क सेट किया जो कि उसके बाद रिलीज हुई फिल्मों पर भारी पड़ गया.

इस पर एक एक्स यूजर संजय गुप्ता की बात से थोड़ा असहमति जताते दिखे. उन्होंने लिखा, हेवी स्लो मो और रिपीटिटिव एक्शन ने जवान को बोरिंग बनाया. टाइगर-3 देखने में मुझे मजा आया. एटली को ज्यादा ही हाइप दिया जा रहा है. एक ने लिखा, टाइगर-3 की स्क्रिप्ट बहुत कमजोर थी इसका जवान से कोई लेना देना नहीं था. एक यूजर ने लिखा, पठान...सलमान खान के कैमियो की वजह से हिट थी और टाइगर-3 इसलिए एवरेज रही क्योंकि जवान पहले रिलीज हो गई थी. एक ने लिखा, टाइगर-3 डिजास्टर थी. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो कब रिलीज हुई. सलमान खान अब कोई हिट नहीं दे सकते और ना ही शाहरुख खान से टक्कर ले सकते हैं. एटली की तारीफ में एक यूजर ने लिखा, एटली अन्ना ने एक अलग ही बेंच मार्क सेट हुआ है कि टाइगर-3 जैसी एवरेज फिल्म भी बिलो एवरेज लगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lS8fu5b

No comments