ये भाई-बहन की जोड़ी बॉलीवुड पर करती है राज, भाई है नेशनल अवार्ड विनर, तो बहन टॉप डायरेक्टर...पहचाना क्या?
इस तस्वीर दिख रही भाई-बहन की जोड़ी आज बॉलीवुड पर राज करती है. एक को हिंदी फिल्मों के सबसे मंझे हुए और बेहतरीन डायरेक्टरों में से एक माना जाता है, तो वहीं दूसरा मल्टी टैलेंटेड है और एक्टिंग के साथ सिंगिंग, राइटिंग और डायरेक्शन में अपना लोहा मनवा चुका है. इन बच्चों के पिता बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गीतकारों में गिने जाते हैं. इस बच्चे ने अपनी पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड पा लिया था तो वहीं बहन ने भी डायरेक्शन का ऐसा हुनर दिखाया कि पहले ही प्रयास में अवार्ड ले आई.
एक्टर, सिंगर, राइटर और डायरेक्टर भी हैं फरहान
तस्वीर में दिख रहे बच्चे मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर हैं. फरहान अख्तर ने एक डायरेक्टर के तौर पर साल 2001 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी फिल्म ‘दिल चाहता है' जबरदस्त हिट रही और फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला. डायरेक्शन और राइटिंग के बाद फरहान ने एक्टिंग और सिंगिंग में भी हाथ आजमाया. साल 2008 में उनकी फिल्म ‘रॉक ऑन' रिलीज हुई, जिसमें फरहान ने एक्टर के तौर पर डेब्यू किया और इस फिल्म में गाने भी गाए, उनकी एक्टिंग और सिंगिंग दोनों को ही खूब पसंद किया गया.
जोया बनी डायरेक्शन क्वीन
जोया अख्तर अपने भाई फरहान अख्तर की फिल्मों में उन्हें असिस्ट किया करती थी. फिल्म ‘दिल चाहता है' में जोया कास्टिंग डायरेक्टर थीं तो वहीं फिल्म ‘लक्ष्य' में वे असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. साल 2009 में जोया अख्तर ने फिल्म ‘लक बाई चांस' डायरेक्ट की और पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला. जोया के डायरेक्शन की खूब तारीफ हुई. इसके बाद जोया ने बॉम्बे टॉकीज, दिल धड़कने दो और लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया. हाल में उनकी फिल्म द आर्चीज रिलीज हुई, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसे स्टार किड्स को उन्होंने डेब्यू का मौका दिया है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Mv5xngq
No comments