Breaking News

कोरोना की चपेट में अक्षय कुमार, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, बोले-कांस फेस्टिवल का हिस्सा न बनने का अफसोस

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद शनिवार (14 मई 2022) को ट्वीट कर दी है। अक्षय दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। फिलहाल अब कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से वह 17 मई को शुरू होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अपने कोविड पॉज़िटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा, “इंडियन पवेलियन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में मैं अपने सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुक था, लेकिन मैं अब यह नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं आराम करूंगा। ढेर सारी शुभकामनाएं आपको और टीम को अनुराग ठाकुर। मैं वहां होना बहुत मिस करूंगा।”

कान्स को हुए 75 साल: बता दें कि इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है। ऐसे में अक्षय कुमार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में कान्स फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले थे। एआर रहमान, शेखर कपूर, पूजा हेगड़े भी अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल भारत के नाम रहेगा। इस मशहूर फेस्टिवल में पहली बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का सम्मान दिया जा रहा है।

फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार किसी देश को ये सम्मान मिल रहा है। यह सम्मान उस समय दिया जा रहा है जब फ्रांस और भारत अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे कर रहे हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल को भी 75 साल पूरे हो गए हैं। इस बार फेस्टिवल के वर्ल्ड प्रीमियर में आर माधवन की फिल्म राकेटरी को प्रदर्शित किया जाएगा।

पृथ्वीराज में आएंगे नजर: वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैंl इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl फिल्म में उनके अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद अहम भूमिकाओं में हैं। पृथ्वीराज ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इसे यशराज बैनर ने प्रोड्यूस किया है। पृथ्वीराज 3 जून को हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/L2Cg7e4

No comments