Breaking News

सास की मौत के बाद 15 मिनट तक हंसती रही थीं अर्चना पूरन सिंह, खुद बताई वजह

सोनी चैनल पर कपिल शर्मा शो की जगह पर अब नया शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ जून से शुरू हो चुका है। इस शो को शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह जज कर रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी के लिए काफी फेमस है। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब उन्हें दुख में भी हंसना पड़ा। यह किस्सा हाल में ही अर्चना ने खुद सुनाया।

नया शो हो गया है लॉन्च: दरअसल, ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ शो लॉन्च इवेंट के दौरान शेखर सुमन कहते है कि अर्चना पूरन सिंह का नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए। वह लोगों को इतना हंसाती जो हैं। इस पर अर्चना ने एक किस्सा शेयर किया और कहा, ‘हमें हमेशा हंसते रहना होता है। लेकिन कई बार हमारी हंसी में दर्द भी होता है। जो लोगों को दिखाई नहीं देता है। कई बार आपको न चाहते हुए भी हंसना पड़ता है। यही एक कलाकार का जीवन होता है। आज भी जब मैं वो पल याद करती हूं, तो मेरी आंखों से आंसू बहने लगते है।

सास के देहांत के बाद भी हंसती रही अर्चना: बात कॉमेडी सर्कस की है, जब मैं उसकी शूटिंग कर रही थी। जब मैं कॉमेडी सर्कस की शूटिंग कर रही थी, तब मेरी सासु मां बहुत बीमार थीं। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और मुझे शूटिंग पर जाना था। मैं शूटिंग पर गई और शाम तकरीबन छह बजे मुझे मालूम पड़ा कि उनका देहांत हो गया। मैंने शूटिंग वालों को बोला कि मुझे तुरंत जाना होगा। मेरी मदर इन लॉ का स्वर्गवास हो गया है।

15 मिनिट तक लगाती रहीं ठहाके: उन्होंने कहा, मैम! आप 15 मिनट में अपना रिएक्शन देकर ही जा सकती हैं। मेरे सारे रिएक्शन हंसने वाले होते थे। पंच, बड़ा पंच, छोटा पंच, छोटा लाफ्टर, मीडियम लाफ्टर, बड़ा लाफ्टर, ऐसा करके मैंने 15 मिनिट की शूटिंग की। उस वक्त जोर-जोर से हंस रही थी, जबकि मुझे अंदर से फूट-फूटकर रोना आ रहा था, लेकिन रो भी नहीं सकती थी। मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल समय यही लगा। लेकिन वह मेरी मजबूरी थी। भगवान ऐसी सिचुएशन में किसी को न डालें।

शेखर सुमन ने भी सुनाई बेटे के मौत की बात: अर्चना पूरन सिंह की बात सुनकर शेखर सुमन भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, लोग हमारी हंसी देखते है, लेकिन हमारे पीछे का दर्द कोई नहीं देखता। या देखते भी हैं तो उसे समझने की कोशिश नहीं करते। क्योंकि यहां किसी को किसी के बारे में सोचने समझने का समय नहीं है। लोग यहां एक दूसरे से कुछ शेयर भी नहीं करते हैं। मेरे बेटे आयुष की 11 साल की उम्र में मौत हो गई थी। मैं उनके जाने से बुरी तरह टूट गया था। उस सदमे से उबरने में मुझे काफी वक्त लगा, धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आई। अब लोगों के साथ खुशियां बांटने का काम करता हूं।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/5BwK47I

No comments