‘सम्राट पृथ्वीराज’ के लिए अक्षय कुमार ने ली थी जितनी फीस, 10 दिन में उतना भी नहीं कमा पाई फिल्म; अब ऐसी खबर आई सामने
यश राज फिल्म के बैनर तले बनी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फ्लॉप होती दिख रही है। एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म में जी जान लगा दी थी। हालांकि दर्शकों को अक्षय कुमार, सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में पसंद नहीं आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर पा रही है।
फिल्म ने रिलीज होने के 9 दिन बाद भी महज 58-59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म सिनेमाघरों में दो हफ्ते भी पूरे नहीं कर पाई है। कहा जा रहा है कि फिल्म केवल 65-70 करोड़ रुपये के साथ सिमट जाएगीष
फिल्म की कमाई से अधिक है अक्षय की फीस: जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अक्षय कुमार की फीस बाकी एक्टर्स से कई अधिक है। अक्षय ने इस फिल्म के लिए पूरे 60 करोड़ की मोटी रकम ली है। बाकी एक्टर्स की फीस उनसे काफी कम बताई जा रही है। अक्षय कुमार की तुलना में संजय दत्त ने पूरे 12 गुना कम फीस ली है। इस फिल्म में सहायक भूमिका निभाने के लिए दत्त ने 5 करोड़ रुपये लिए हैं।
इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं मिस वर्ल्ड, मानुषी छिल्लर को फिल्म के लिए केवल 1 करोड़ रुपये फीस दी गई है। मानुषी ने फिल्म में संयोगिता की भूमिका निभाई है। सोनू सूद अपनी भूमिका के लिए 3 करोड़ रुपये लिए हैं। वहीं इस फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखने वाले मानव विज अक्षय कुमार की तुलना में 600 प्रतिशत कम फीस ली है। उन्हें इस फिल्म के लिए 10 लाख रुपये दिए गए। – 10 लाख रुपये – लिया। चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, मानव विज की फीस अक्षय कुमार की तुलना में 600 गुना कम है, जिन्होंने 60 करोड़ रुपये का घर लिया।
अक्षय कुमार ने घटाई अपनी फीस: अक्षय कुमार वो एक्टर हैं जो साल में एक से अधिक फिल्में करते हैं। पृथ्वीराज से पहले उनकी फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्म बड़े बजट की हैं, लेकिन कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। जिससे पता लगाया जा सकता है कि एक्टर की फैन फॉलोइंग कम होती जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्में फ्लॉप होता देख अक्षय कुमार ने अपनी फीस कम करने का फैसला किया है।
रिलीज होने से पहले ही बंद की शूटिंग: याद हो कि अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले अपनी फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ का ऐलान किया था। बताया जा रहा है कि ये फिल्म भी बड़े बजट की थी। जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे। सूत्रों की मानें तो दो बिग बजट फिल्में फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई है।
from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/txfOnAD
No comments