Breaking News

पुलिस को देखते ही सरपट भागे कांग्रेस नेता श्रीनिवास, लोग बना रहे मीम्स, ले रहे मजे

राहुल गांधी को समन मिलने के बाद वह सोमवार (13 जून) को ED के सामने पेश हुए। राहुल के समर्थन में कांग्रेस के लगभग सभी सांसद, सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में डटे थे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी भी प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इसी प्रदर्शन के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि श्रीनिवास की गाड़ी एक जगह रुकती है और दिल्ली पुलिस के एक कर्मी उनके पास पहुंचते हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं। श्रीनिवास पुलिसकर्मी से कुछ सवाल पूछने की कोशिश करते हैं लेकिन पुलिसकर्मी ने श्रीनिवास के हाथ को पकड़ लिया। लेकिन मौका मिलते ही श्रीनिवास पुलिस से छूटकर दूर भाग कर खड़े हो गए।

श्रीनिवास के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शेखर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसको भागना नहीं, चकमा देना कहते हैं।’ प्रभात सिंह ने लिखा कि ‘ये वही कांग्रेसी श्रीनिवास हैं जो दिनभर ट्वीट करते रहते हैं कि शेर किसी से डरता नहीं है।’ अजहर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पुलिस को चकमा देकर अपने आंदोलन को सफल करने गए। राहुल के सिपाही हैं, कोरोना की विभीषिका नहीं डरा सकी तो मोदी की पुलिस क्या डराएगी।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘उन्होंने सही किया। पुलिस प्रदर्शन में शामिल होने से पहले ही उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी।’ विकास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम कांग्रेसी किसी को देखकर भागते नहीं हैं बल्कि अपने नेता के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं।’ संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो सब छोड़ो, पुलिसवाले की फिटनेस देखो कि पीछे दौड़ भी ना लगा पाया।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘सोचो किस तरह से उनको बीजेपी की पुलिस परेशान कर रही है।’ बीएस रानावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘याद कीजिए वो दौर, जब गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए क्या CBI, क्या ED, क्या SIT, क्या सुप्रीम कोर्ट की टीमें.. कौन सी केंद्रीय जांच एजेंसी नहीं लगाई थी? लगातार 9 साल तक जांच एजेंसियों का सामना किया था, लेकिन कभी शक्ति प्रदर्शन नहीं किया।’ अब श्रीनिवास के वायरल वीडियो पर कई तरह के मीम भी बनने लगे हैं। देखिए कुछ मीम्स।

बता दें कि राहुल गांधी के ED के समक्ष पेश होने के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी थी, लिहाजा प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही थी। संभवतः इसी दौरान श्रीनिवास भी पहुंच गये, हिरासत में लिए जाने से बचने के लिए श्रीनिवास वहां से भाग निकले।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/dVLgNcD

No comments