'द फैमिली मैन' से लेकर 'फर्जी' तक...ये है Amazon Prime की टॉप 10 वेब सीरीज, यहां मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज
Amazon Prime Top 10 Web Series: वीकेंड आने वाला है और अगर आप छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं और अच्छी वेब सीरीज की तलाश कर रहे हैं तो अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आपके पास ऑप्शन ही ऑप्शन हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप वेब सीरीज (Amazon Prime Top Web Series) के बारें में, जिन्हें IMDB ने सबसे अच्छी रेटिंग दी है. इस लिस्ट में 'मेड इन हेवन' से 'फर्जी' तक का नाम है. ये सीरीज काफी दमदार हैं और इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं अमेजन प्राइम कौन-कौन सी वेब सीरीज का लुत्फ आप छुट्टियों में उठा सकते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद और वॉच किया गया है..
अमेजन प्राइम पर नंबर-1 वेब सीरीज
अमेजन प्राइम पर 'द ऑफिस' सीरीज को सबसे ज्यादा 9 स्टार्स की रेटिंग मिली है. इस प्लेटफॉर्म की यह नंबर-1 वेब सीरीज है. इसके बाद 'फ्रेंड्स' सीरीज का नंबर आता है, जो साल 1994 से 2004 तक देखने को मिली है. इसे 8.9 स्टार्स मिले हैं. सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज में हिंदी और इंग्लिश दोनों ही सीरीज हैं. ये सभी वेब सीरीज हिंदी में आपको देखने को मिल जाएंगी. इसलिए बिना देरी किए आप भी इनका लुत्फ उठा सकते हैं.
अमेजन प्राइम की टॉप वेब सीरीज
- द फैमिली मैन - 8.7/10
- द बॉयज - 8.7/10
- Marvelous Mrs Maisel - 8.6/10
- फर्जी - 8.5/10
- मिर्जापुर - 8.5/10
- हॉस्टल डेज - 8.5/10
- मेड इन हेवन - 8.3/10
- पताललोक - 8/10
- अपलोड- 7.9/10
- ब्रीद इनटू शैडोज - 7.6/10
अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी गईं वेबसीरीज
- द ऑफिस - 9 स्टार्स
- फ्रेंड्स - 8.9 स्टार्स
- सुपरनेचुरल - 8.4 स्टार्स
- फर्जी - 8.5 स्टार्स
- द लीजेंड ऑफ वॉक्स मचिना - 8.4 स्टार्स
- आउटलेंडर - 8.4 स्टार्स
- लॉस्ट - 8.3 स्टार्स
- फैमिली गाय - 8.2 स्टार्स
- लुसिफर - 8.1 स्टार्स
- रिचर - 8.1
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cHxvPih
No comments