सतीश कौशिक के निधन पर इन बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक, कंगना रनौत बोलीं- वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे
मशहूर अभिनेता और जाने-माने फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने दी, जो उनके करीबी दोस्त माने जाते हैं. अभिनेता ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति".
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! ??? pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
सतीश कौशिक ने मात्र 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब जिंदगी तुम्हारे बिना पहले जैसी कभी नहीं लगेगी. अनुपम खेर के बाद अब अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म निर्माता और अभिनेता को ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी. किसने क्या कहा, आइए एक नजर डालते हैं-
Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti ? pic.twitter.com/vwCp2PA64u
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2023
I am so shocked to hear the demise of actor-director Satish Kaushik ji, who was always vibrant, energetic and full of life, he will be missed immensely by the film fraternity & millions of admires, My deepest condolences to his family members. #OmShanti.? @satishkaushik2 pic.twitter.com/Q9Sd0M1f28
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) March 9, 2023
Completely shocked to read this ! What a great loss for all of us and his family! Condolences to his family & friends!May you rest in peace Satish Bhai ! https://t.co/IGJqVK3Hgk
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 9, 2023
बता दें, सतीश कौशिक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे. उन्होंने कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर और निर्माता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई थी. सतीश कौशिक को पहचान साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी. इसमें उनका 'कैलेंडर' का किरदार खूब पसंद किया गया था. इसके बाद दीवाना मस्ताना में 'पप्पू पेजर' का किरदार हिट हुआ.
सतीश कौशिक को 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में फिल्म साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. दिल्ली में पढ़ाई और किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद सतीश कौशिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था. उनकी एंट्री बॉलीवुड में 1983 में हुई.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/iqsQDjG
No comments