पाकिस्तानियों का असली रूप बाबर भक्तों को भाता है- भारत-पाक मैच पर वकार युनूस के कमेंट पर बोले फिल्ममेकर; अमिश देवगन भी बिफरे
पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल की तो इसके बाद सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन सामने आए। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के डिबेट-डिसकशन शो के दौरान पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस और शोएब अख्तर भी शो पर पाकिस्तान जीत का जश्न मनाते दिखे।
इस बीच वकार युनूस ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर फिल्ममेकर अशोक पंडित बेहद नाराज हो गए। तो वहीं न्यूज 18 इंडिया के एंकर और पत्रकार अमिश देवगन भी इस बात पर पाकिस्तानियों क्रिकेटर्स पर बिफरते नजर आए।
अशोक पंडित ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल डिबेट-डिसकशन शो का एक क्लिप शेयर किया जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तानियों का असली रूप जो हमारे #बाबरभक्तों को बहुत भाता है! सारे के सारे चुप हैं जैसे सांप सुंग गया हो!’
दरअसल, पत्रकार अमिश देवगन ने इस वीडियो को ट्वीट किया था और गुस्साते हुए लिखा था- ‘हिंदुओं के बीच में खड़े होकर नमाज़ पड़ी ‘देट वाज स्पेशल फॉर मी-वकार यूनुस’ ने यह बोला। यह है जिहादी सोच’।
वीडियो में वकार युनूस कहते सुने जाते हैं- ‘रिजवान जिस सेंसेबल तरीके से अग्रेसिवनेस के साथ आगे बढ़े, सबसे अच्छी बात जो रिजवान ने की माशाअल्लाह उसने ग्राउंड में नमाज पढ़ी। हिंदुओं के बीच में खड़े होकर, वह मेरे लिए सबसे स्पेशल था।’
इस वीडियो को देख कर ढेरों लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। मुकेश कुमार नाम के शख्स ने कहा- ‘लाख मेहनत के बावजूद RAW और IB भी इतने गद्दार न ढूंढ पाती हैं, जितनी आसानी से एक क्रिकेट मैच ने ढूंढ निकाले हैं।’ रूप नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘अंधभक्तों की फौज यहां भी है वहां भी है।’
एमए मंसूरी नाम के एक यूजर ने अमिश देवगन से पूछा- ‘ आप जिहाद का असली अर्थ क्या समझते हो? मार काट करना, ऐसा नहीं है भाई।’ आसिफ नाम के शख्स ने कहा- ‘इतने उतावले हो रहे हो नफ़रती एजेंडा चलाने को कि पाकिस्तानी चैनल का वीडियो तक शेयर कर रहे हो?’
शाहिद नाम के शख्स ने कहा- ‘इसको भी पाकिस्तान की राज्यसभा की सीट चाहिए होगी या पॉलिटिक्स में आने वाले हो पाकिस्तान की? सुरेश चवनके की तरह हैं ये वकार भी.!’
The post पाकिस्तानियों का असली रूप बाबर भक्तों को भाता है- भारत-पाक मैच पर वकार युनूस के कमेंट पर बोले फिल्ममेकर; अमिश देवगन भी बिफरे appeared first on Jansatta.
from मनोरंजन – Jansatta https://ift.tt/3pDMR31
No comments