Breaking News

दंगाइयों को बुलडोजर से पीस कर सड़क बना दो- हिंसा पर भड़के फिल्ममेकर ने की पीएम से अपील, लोगों ने दिया ये जवाब

नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयान के बाद से शुरू हुआ विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है। शुक्रवार 10 जून को जिस तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में हंगामा हुआ, उससे लोग अब कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों/आरोपियों के प्रति कड़ा रवैया अपना रही है। इसी बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है।

अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि “आदरणीय नरेंद्र मोदी जी! आपसे निवेदन है कि अब समय आ चुका है, देश की प्रगति की राह में रोड़ा बने इन दंगाइयों को बुलडोजर से पीस कर सड़क बना देने का या इन रोड़ों को सदा के लिए उन दीवारों में चुनवा देने का ताकि इन पर तरक्की की नई इबारत लिखी जा सके और देश एक नई ऊर्जा से आगे बढ़ सके!” एक अन्य ट्वीट कर अशोक पंडित ने उन लोगों पर तंज कसा है जो पहले भारत की स्थिति पर चिंता जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अशोक पंडित लिखा कि “जब पूरा देश आग की लपटों में था और भय-दहशत का माहौल बनाया गया था। विशेष रूप से बॉलीवुड और अर्बन नक्सलियों में से कोई भी, जो पहले असुरक्षित महसूस कर रहा था और बहुत पहले देश छोड़ना चाहता था, उसने भारत के खिलाफ शुरू किए गए इस छद्म युद्ध की निंदा की।” अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

संजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब कहां गए ड्रामा करने वाले आमित खान, किरण राव और उनके दोस्त?’ एक यूजर ने लिखा ‘अवार्ड वापसी गैंग अब कहां चला गया?’ नेहल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उन लोगों को भी यही सजा दी जानी चाहिए जो इस तरह के विवाद का कारण बनते हैं।’ कैलाश मीणा ने लिखा कि ‘सही बात है कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए, वरना सारा देश धीरे-धीरे जलने लगेगा।’ संतोष गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे, पंडित जी इसे डिलीट कीजिये, इस बार कुछ ज्यादा नहीं हो गया?’

बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद लोगों ने माफी की मांग की। हालांकि जब खाड़ी देशों ने सरकार पर दबाव बनाया और सरकार से माफ़ी की मांग की तब भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर करने का फैसला किया। नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर माफ़ी मांगी। हालांकि इसके बाद भी 10 जून को देश के कई जगहों पर हंगामा हुआ। पत्थरबाजी हुई और कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी दर्ज की गई। इस पर भड़के अशोक पंडित ने ट्विटर पर पीएम मोदी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



from Entertainment News (एंटरटेनमेंट न्यूज़) In Hindi, बॉलीवुड समाचार, Manoranjan News, मनोरंजन समाचार | Jansatta https://ift.tt/xJeurOT

No comments