Breaking News

Mission Impossible 7 BO Collection Day 14: ओपेनहाइमर की कमाई के बीच नहीं कम हुआ मिशन इम्पॉसिबल 7 का जादू, हासिल करने को तैयार ये मुकाम  

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 14: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर और म्यूजिकल फैंटसी फिल्म बार्बी की चर्चा जोरों पर है. हालांकि टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 भी किसी से पीछे नहीं है. इसका अंदाजा फिल्म के 100 करोड़ पार करने की रेस को देखकर लगाया जा सकता है, जो हर एक दिन 100 करोड़ के करीब पहुंचती जा रही है. इतना ही नहीं ओपेनहाइमर और बार्बी के कलेक्शन के बीच लगातार कमाई कर रही है और दर्शकों से तारीफ पाती दिख रही है. आइए आपको बताते हैं 14 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन यानी मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 14वें दिन 1.5 करोड़ की कमाई भारत में की है, जिसके बाद फिल्म का कुल आंकड़ा 95.70 करोड़ हो गया है. वहीं 100 करोड़ पार करने से टॉम क्रूज की फिल्म कुछ ही करोड़ दूर है. हालांकि देखना होगा फिल्म यह आंकड़ा पार करने में कितने दिन लगेगें.  

मिशन इम्पॉसिबल 7 की कमाई की बात करें तो पहले दिन 12.3 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़, तीसरे दिन 9.15 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 17.3 करोड़, छठे दिन 5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सातवें दिन 4.35 करोड़, आठवें दिन 4 करोड़, नौंवे दिन 3.75 करोड़, 10वें दिन 2.4 करोड़, 11वें दिन 4.7 करोड़, 12वें दिन 5 करोड़, 13वें दिन 1.5 करोड़ की कमाई की थी. 

 गौरतलब है कि क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर 21 जुलाई को रिलीज हुई थी, जो 50 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है. जबकि फिल्म 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. हालांकि बार्बी की कमाई ज्यादा रफ्तार में नहीं दिख रही है. 

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/OR9vBn1

No comments