Breaking News

आदपरष क समन झकन पर मजबर पषप कतर क भ बर तरह पछड ववद क बच कमई म मर बज

आदिपुरुष के साथ चाहें जितने ही विवाद क्यों न जुड़े हुए हों कमाई के मामले में इस फिल्म ने बाजी मार ही ली है. प्रभास की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. सिर्फ ज्यादा कमाई ही नहीं की है, बड़ी-बड़ी फिल्मों  को भी पछाड़ दिया है, जिसमें कांतरा और झुकेगा नहीं साला जैसे डायलोग से ट्रेंड होने वाली पुष्पा मूवी भी शामिल है. आपको बताते हैं साउथ इंडियन मूवी की वर्ल्डवाइड टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर मूवीज के बारे में.

बाहुबली 2

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है बाहुबली 2. ये फिल्म भी प्रभास की ही थी. जिसमें दुनियाभर में 1742 करोड़ रु. की कमाई की थी.

आरआरआर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है आरआरआर ने. साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइट 1243 करोड़ रु. की कमाई की.

केजीएफ 2

डायरेक्टर प्रशांत नील और कन्नड़ सुपर स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 तीसरे नंबर पर है. जिसने दुनियाभर में 1177 करोड़ रु. कमाए.

बाहुबली

अगले पायदान पर है फिल्म बाहुबली. ये भी प्रभास की ही फिल्म है. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 572 करोड़ रु. की बंपर कमाई की थी.

2.0

थलाइवा रजनीकांत की फिल्म के बगैर ये लिस्ट अधूरी है. रोबोट की सिक्वेल 2.0 ने 647 करोड़ कमा कर इस लिस्ट में खास जगह बनाई है.

पोन्नियन सेल्वन 1

ये मल्टीस्टारर और आलीशान फिल्म दुनियाभर में 490 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही. फिल्म  चियान विक्रम के अलावा ऐश्वर्या राय भी नजर आईं.

विक्रम

कमल हासन और विजय सेतुपति की ये फिल्म भी साउथ सिनेमा में जबरदस्त चली. और, दुनियाभर में 420 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही.

साहो

एक बार फिर लिस्ट में प्रभास का ही जलवा है. उनकी फिल्म साहो ने दुनियाभर में 412 करोड़ रु. की कमाई की.

आदिपुरुष

भले ही एक हफ्ते तेज रफ्तार से चलने के बाद आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई हो लेकिन कम समय में ही 405 करोड़ रु. वर्ल्ड वाइड कमाने में कामयाब रही.

कंतारा 

लिस्ट में लास्ट है कंतारा जिसने दुनियाभर में 393 करोड़ रु. की कमाई की.

पुष्पा

अल्लू अर्जुन की ये फिल्म अब टॉन टेन साउथ इंडियन हाइएस्ट ग्रोसर की लिस्ट से बाहर है. लेकिन इसकी कमाई का आंकड़ा कम नहीं है. फिल्म ने 356 करोड़ रु. की कमाई की थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BP7A1m4

No comments